संदेश

अक्तूबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दृष्टि सेवाउत्सव के तहत 650 विद्द्यार्थी लाभान्वित

चित्र
लायन रीजन 2 का कार्यक्रम  भायंदर- लायंस इंटरनेशनल के तहत लायन डिस्ट्रिक्ट 323-ए 3 व रीजन 2 के चेयरमैन लायन अतुल गोयल द्वारा मार्गदर्शन में  दृष्टि सेवाउत्सव के  तहत नेत्र चिकित्सा ,दंत,व स्वास्थ जाँच शिविर का आयोजन किया गया . शिविर में 500 से ज्यादा विद्द्यार्थी लाभान्वित हुए.  भायंदरवेस्ट((वेस्ट) स्थित सेंट ज़ेवियर हाईस्कूल में आयोजित शिविर में बोलते हुए  लायन डिस्ट्रिक्ट 323-ए 3  के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन प्रशांत पाटिल ने कहा की दृष्टि सेवाउत्सव  में नेत्र चिकित्सा कैंप लगाए जायेंगे व जरूरतमंद को चश्मा भी वितरित किया जायेगा. उन्होंने विभिन्न क्लबों को ज्यादा से ज्यादा कैंप लगाने की अपील की. भाजपा भायंदर(वेस्ट)मंडल के पूर्व अध्यक्ष रवि बी.जैन विशेष आमंत्रित मेहमान थे.  इस अवसर पररेकी प्रशिक्षक लायन संतोष गोयल ने बच्चों को जीवन में सफल होने,यादशक्ति बढ़ाने आदि विषयों पर टिप्स दिए. लायन डॉ. अजीत जैन,ए. के. पूरी, रमेश भंडारी,झोन चेयरमैन अशोक अग्रवाल,मंजीत चांडोक,लायन जगराम मौर्य,लायन राधेश्याम मौर्य,भाजपा सांस्कृतिक सेल के विष्णु पारीख,अजित यादव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे. शिविर

आओ जाने सात चक्र और सात तरह के लोग:- क्रांतिकारी संत पारसमुनि

चित्र
कौन-सा चक्र कहां पर : पहला चक्र है मूलाधार.... जो गुदा और जननेंद्रिय के बीच होता है।   स्वाधिष्ठान चक्र. .... जननेंद्रिय के ठीक ऊपर होता है। मणिपूर चक्र...  नाभि के नीचे होता है। अनाहत चक्र:  हृदय के स्थान में पसलियों के मिलने वाली जगह के ठीक नीचे होता है। विशुद्धि चक्र:  कंठ के गड्ढे में होता है। आज्ञा चक्र:  दोनों भवों के बीच होता है जबकि सहस्रार चक्र : जिसे *ब्रह्मरंध्र* भी कहते हैं,  सिर के सबसे ऊपरी जगह पर होता है, जहां नवजात बच्चे के सिर में ऊपर सबसे कोमल जगह होती है।  साधना करने पर यह ऊर्जा मूलाधार से सहस्राकार में पहुंच जाती है।   लेकिन...... यदि कोई व्यक्ति साधना नहीं करता है तब क्या होता है? तब जिस व्यक्ति को बचपन से जैसे संस्कार और विचार दिए गए हैं उस अनुसार उसकी ऊर्जा का केंद्र कोई एक चक्र बन जाता है। इसका यह मतलब नहीं कि उस केंद्र पर ऊर्जा एकत्रित होने से वह चक्र सक्रिय हो गया हो और वह व्यक्ति उस चक्र की सिद्धि प्राप्त कर गया हो। यहां प्रस्तुत है चक्रों पर सक्रिय ऊर्जा के अनुसार व्यक्ति का स्वभाव और निर्मित होता भविष्य.. मूलाधार चक्र :  जिनके जीवन में भोजन, निद्र

लायंस क्लब का सेवा सप्ताह शुरू

चित्र
चिकित्सा-अन्नदान के कार्यक्रम  भायंदर -लायंस इंटरनेशनल के अक्टूबर सेवा सप्ताह के तहत लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स व रेलवे सुरक्षा बल,मुम्बई डिवीज़न की और से भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 400 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए. चिकित्सा के साथ साथ रक्तदान,अन्नदान,बैग,व व्हील चेयर किआ भी वितरण किया गया. भायंदर(वेस्ट) स्थित आरपीएफ बैरेक में हुए कार्यक्रम की  मुख्य अतिथि गीता जैन ने लायंस द्वारा किये जा रहे कार्यों की सरहाना की व स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की. समारोह में आरपीएफ एसीआर ईश्वरसिंह,विरार के पुलिस निरीक्षक एस.एस. यादव,वसई के सुरेन्द्रकुमार व भायंदर के सुधीर अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित थे.अतिथि विशेष लायन राधेश सिंघानिया,भाजपा के रवि बी जैन,मुरारका फाउंडेशन के दीनदयाल मुरारका,प्रताप कोऑपरेटिव बैंक के सीईओ ह एन सिंह व प्रकाश जैन थे.इस अवसर पर चिकित्सा व रक्तदान के अलावा विरार स्थित संजीवनी अनाथ आश्रम को अनाज व ड्रेस दिए गए जिसमे डॉ नरपतसिंह राजपूत,निर्मला माखीजा,प्रतिभा पाटिल ,जय रूद्र सोसायटी आदि ने सहयोग किया. व्हील चे